पलवल, 20 जुलाई (गुरूदत्त गर्ग)। अटोहां चौक पर पिछले करीब 8 माह से चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए मंगलवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैंने 3600 युवाओं को नौकरी देने का काम किया, वह तो तरक्की पा गए, लेकिन उसके बाद मुझे सजा भुगतनी पड़ी, लेकिन कोई बात नहीं। अबकी बार यदि सरकार बनेगी तो प्रदेश के हर पढ़े-लिखे नौजवान को नौकरी देने का काम किया जाएगा। युवाओं को रोजगार देने के बदले वे फांसी पर भी चढ़ने को तैयार हैं।इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि वो देश के हर किसान के साथ खडे रहेंगे। किसान मजदूर की पंचायत के लिए किसानों ने गांवों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। इस जन-संपर्क अभियान में आंदोलकारी किसानों के साथ महिलाएं भी बढ़-चढकर हिस्सा ले रहीं हैं। किसान आंदोलन को चलते-चलते 8 माह होने जा रहे हैं लेकिन सरकार किसानों की आवाज सुनने को तयार नहीं है। किसान अलग-अलग तरीकों से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी बात रख रहे हैं। सरकार द्वारा किसानों की बातें नहीं मानने के कारण देश के किसानों में सरकार के खिलाफ काफी रोष है। आंदोलन को और तेज करने के लिए किसान अलग-अलग रणनीती में जुटे रहते हैं।
उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार किसान विरोधी है। किसानों के उपर सरकार अपनी बातें थोंपना चाहती है। सरकार ने जो किसानों के खिलाफ तीन काले कानून बनाए हैं वो किसानों के लिए सही साबित नहीं होंगे, ये काले कानून हैं जो किसान को बर्बाद कर देंगे। वो हमेशा से किसानों के साथ रहे हैं और रहेंगे। बीजेपी सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है और किसानों के नुकसान पर बैठी है।
किसान नेता व पूर्व प्रत्याशी सतपाल देशवाल का कहना है कि आंदोलन को और गति देने के लिए किसान भरसक प्रयास कर रहा है। गांवों में जाकर आंदोलन का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आगामी 25 जुलाई को अनाज मंडी में किसानों और मजदूरों की पंचायत होगी जिसमें कई हजार किसान जुटेंगे।