पलवल 26 जनवरी । गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में गांव मानपुर की बनी वाले देवता पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में महाराज सन्यासी बाबा भजनानन्द स्वामी व बाबा गोपाल दास महाराज ने सभी को बड़े प्रेम से भोजन प्रसाद ग्रहण कराया।
[the_ad id='25870']
समाजसेवी लव कुमार रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सरपंच विक्रम सिंह बहीन, रमेश बारिया, पंडा,विधायक प्रवीण डागर के भाई सतीश डागर, महिला चेयरमैन प्रतिनिधि सुखराम रावत, पूर्व सरपंच जगपाल रावत मानपुर, भगवान सहाय, रविंद्र कुमार पब्लिक हेल्थ,धर्मवीर, मानसिंह मीतरोल, देवीराम कंडक्टर, श्याम सुंदर, के अलावा दूरदराज से आए हजारों लोगों ने बड़े प्यार से प्रसाद ग्रहण किया।