पलवल 16 अक्टूबर। स्थानीय गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, पलवल के केमिस्ट्री एसोसिएशन द्वारा प्रधानाचार्य डॉ नरेश कुमार की अध्यक्षता में विद्यार्थियों के लिए विश्व खाद्य दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को खाद्य सामग्री की गुणवत्ता एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक करवाना था। इस प्रतियोगिता में दिल्ली यूनिवर्सिटी,रेवा (मध्यप्रदेश),पानीपत ,सोनीपत, शाहाबाद, फरीदाबाद एवं पलवल के विभिन्न महाविद्याओं से 70 विद्यार्थियों ने सफलतापूर्वक हिस्सा लेकर अपनी खाद्य सम्बन्धी जानकारी की महारत साबित करते हुए कई विद्यार्थियों पूर्ण अंक प्राप्त कर अग्रिम रहे ।
प्रतियोगिता की संयोजिका विभागाध्यक्ष डॉ अंजू ने बताया कि क्विज के अंतर्गत विद्यार्थियों से विश्व खाद्य दिवस से संबंधित विभिन्न विषयों से संबंधित 30 प्रश्न 30 मिनट की अवधि में पूछे गए जिनसे विद्यार्थियों की जानकारी को बढ़ाया गया। साथ ही उनकी समय प्रबंधन की योग्यता का सुधार भी किया गया। प्रश्नोत्तरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम 20 विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया एवं प्रतिभागिता प्रमाण पत्र सभी विद्यार्थियों को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में रसायन शास्त्र विभाग की डॉ रुचि शर्मा, डॉ रमन सैनी एवं डॉ वनीता सपरा का विशेष योगदान रहा।
विश्व खाद्य दिवश पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में सामने आई युवाओं की खाद्य विषय की जागरूकता : डॉ. अंजू
[the_ad id='25870']