Home ताज़ा खबरें पुरानी पेंशन बहाली के लिए निकाला गया आक्रोश मार्च

पुरानी पेंशन बहाली के लिए निकाला गया आक्रोश मार्च


पलवल : पेंशन बहाली संघर्ष समिति जिला पलवल कार्यकारिणी ने राज्य कार्यकारिणी के नेतृत्व में आज शाम पलवल में आक्रोश मार्च निकाला गया जिसमे मुख्य अथिति के रूप में राज्य कार्यकारिणी से आए श्री परवीन देशवाल , परमोद इस्टकोंन, गुरुग्राम मंडल प्रभारी ऋषि स्वामी , राजेश देवराज बलयान, बलराम आर्य, अरविंद यादव , दिनेश गोयल महासचिव मेवात, मुनशेद प्रधान मेवात गीता जिला सोनीपत से व पलवल जिला के सभी विभागों से आए कर्मचारियों ने भारी संख्या में भाग लेकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। तमाम विभागों के कर्मचारीयो ने जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण एवम महा सचिव मनोज दलाल के संचालन में आगरा चौक स्थित राजकीय विद्यालय में एकत्रित हुए और मीनार गेट से होते हुए विधायक दीपक मंगला जी के निवास पर उनको ज्ञापन सौंपा।
आक्रोश मार्च के लिए एकत्रित कर्मचारियों के बीच कोंग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक करण सिंह दलाल ने पहुंच कर पूर्ण समर्थन देते हुए आश्वासन दिया कि उनकी सरकार आने पर पहली कलम से पुरानी पेंशन बहाल की जायेगी जोकि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भी डाला हुआ हैं।।
आक्रोश मार्च में रोडवेज यूनियन से भीम सिंह , हसला से राज्य उपाध्यक्ष अशोक बाल्यान , बलवीर व जिला प्रधान राजवीर सेहरावत ,राजकीय अध्यापक संघ-70 के राज्य प्रधान मनोज सेहरावत , हेमसा के अजय जी, सर्व कर्मचारी संघ से हरकेश शर्मा प्रधान , आईटीआई, एमपीएचडब्ल्यू, यूनियन,मास्टर वर्ग एसोसिएशन, एचपीटीए से शुशील प्रधान एवम भारत दहिया जी, हजरस प्रधान रोहतास ,हायर एजुकेशन स्टाफ यूनियन,वेटरिनरी डॉक्टर्स यूनियन, सी ए डब्ल्यू एस के उमेश सेहरावत सभी पदाधिकारी अपनी समस्त कार्यकारिणी के साथ पहुंचे एवम सभी सदस्यों का जोशपूर्ण योगदान रहा ।
जिला उपाध्यक्ष पवन पांचाल ने कहा कि नेता कई कई पेंशन लेते है अगर सरकार कर्मचारियों की मांग नहीं मानती है तो वोट फॉर ओ पी एस की मुहिम जारी रहेगी।
ज्ञापन लेने के बाद विधायक दीपक मंगला जी ने पेंशन की मांग को विधानसभा में जोर शोर से उठने का आश्वासन दिया। अगर इसके बाद भी सरकार मांग नहीं मानती है तो राज्य कार्यकारिणी के नेतृत्व में सभी जिला के कर्मचारियो के द्वारा एक सितंबर 2024 को पंचकुला में मुख्य्मंत्री आवास का घेराव किया जाएगा l

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here