Home क्राइम कितनी लडकियों को बहला -फुसला अथवा डरा-धमका कर ले जाया गया

कितनी लडकियों को बहला -फुसला अथवा डरा-धमका कर ले जाया गया

पलवल 25 जून (आवाज केसरी) पलवल में नाबालिग लडकियों को डरा -धमका कर अथवा बह्लाफुस्लाकर हवश का शिकार बनाने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है आये दिन कहीं न कहीं से पूरे समाज कलंकित और शर्मशार करने वाली घटनाएं सामने आ ही जाती हैं गत दिवश अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसलाकर अगवा करने का तथा एक थाना क्षेत्र से दो युवती भी रहस्यमयी परिस्थिति में लापता होने का मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस ने पीडि़त परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस प्रवक्ता मनजीत सिंह ने बताया कि एक पीडि़त व्यक्ति ने कैंप थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी को गांव सौंदहद निवासी अमित 21 जून को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इसी प्रकार दुसरे मामले में पीडि़त ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 27 वर्षीय पत्नी 19 जून को बगैर कुछ बताए घर से कहीं चली गई। जिसको काफी तलाश किया गया, लेकिन आज तक भी कहीं कोई सुराग नहीं लगा। इसी प्रकार तीसरे मामले में पीडि़त ने चांदहट थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 20 वर्षीय बेटी 24 जून की सुबह 11 बजे बगैर कुछ बताए घर से कहीं चली गई। जिसको काफी तलाश किया गया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस प्रकार नित्य हो रही घटनाओं पर समाज के जागरूक लोगों को विचार करके उचित कदम उठाये जाने की आवश्यकता है

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here