Home इतिहास जानियें – हरियाणा में कोविड अस्पतालों में कितने बेड खाली,कहां – कहां ...

जानियें – हरियाणा में कोविड अस्पतालों में कितने बेड खाली,कहां – कहां  बेड उपलब्ध

कोरोना वायरस

नई दिल्ली, (आवाज केसरी) । हरियाणा की कोरोना वेबसाइट पर पूरे राज्य के खाली बेड और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इससे कोरोना संक्रमितों की परेशानी काफी हद तक कम हो रही है। इस वेबसाइट पर दिल्ली में रहने वाले संक्रमित भी सुविधाओं की जानकारी ले रहे हैं।

हरियाणा के चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, झज्जर जिला में फिलहाल कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, बावजूद इसके अभी राज्य के कोविड अस्पतालों में 10168 में से 3548 बेड खाली हैं। राज्य में 8845 आइसोलेशन बेड हैं और इनमें से भी अभी 2496 खाली हैं। 466 आइसीयू के बेड में से भी 376 खाली हैं। वेंटिलेटर की व्यवस्था 860 है और इनमें से 676 फिलहाल उपलब्ध हैं। वेबसाइट पर ये आंकड़े 15 जून रात आठ बजे के हैं।

[the_ad id='25870']

कोरोना 

हरियाणा कोरोना डॉटइन वेबसाइट पर जाते ही राज्य के सभी 22 जिलों में सरकारी व निजी अस्पतालों की संख्या और उनमें उपलब्ध कोरोना के इलाज की सुविधाओं की जानकारी मिल रही है। राज्य में कुल क्वारंटाइन सेंटर, टेस्टिंग लैैब और कोराना जांच के लिए बनाए गए कलेक्शन सेंटर की जानकारी भी दी गई है। वेबसाइट पर सभी अस्पतालों सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेने के लिए वेबसाइट पर संबंधित लोगों के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं। 

प्रमुख जिलों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाएं

गुरुग्राम में 977 में से 218 बेड उपलब्ध हैं। यहां 658 आइसोलेशन में से 88 बेड, 109 आइसीयू बेड में से 44 बेड, 210 वेंटीलेटर में से 86 वेंटीलेटर भी उपलब्ध हैं। यहां कुल 37 कोविड अस्पताल, 42 आइसोलेशन सेंटर,4 क्वारंटाइन सेंटर,8 टेस्टिंग लेब,17 कोरोना जांच नमूने कलेक्शन सेंटर हैं।

फरीदाबाद में कुल 5499 बेड में से कुल 262 खाली हैं। 5222 आइसोलेशन बेड में से कोई खाली नहीं हैं। 96 आइसीयू बेड में से 96 खाली हैं। सभी 181 वेंटीलेटर उपलब्ध हैं। यहां कोविड अस्पताल 46, आइसोलेशन सेंटर 56,क्वारंटाइन सेंटर 56, 4 टेस्टिंग लेब, 32 कोरोना जांच के लिए कलेक्शन सेंटर हैं।सोनीपत में कुल 490 बेड, 441 आइसोलेशन बेड, 21 आइसीयू बेड और 28 वेंटीलेटर हैं। ये सभी उपलब्ध हैं। यहां सिर्फ दो कोविड अस्पताल हैं।झज्जर में 21 कोविड अस्पतालों में 279 बेड हैं, 180 आइसोलेशन बेड,49 आइसीयू बेड, 50 वेंटीलेटर हैं। ये सभी उपलब्ध हैं। यहां 15 आइसोलेशन सेंटर हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here