पलवल 1 जुलाई (आवाज केसरी) पलवल में दो मोटरसाइकिलों की भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये | घायलों की गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल से उपचार के लिए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया | मरने वाले युवक घाघोट निवासी शकील की दो दिन पहले ही शादी (निकाह) हुई थी | जो की शादी के बाद अपनी मां के साथ हथीन से मोटर साइकिल पर कपड़े आदि लेकर अपने गाँव वापिस जा रहा था रास्ते में भीषण दुर्घटना के शिकार हो गया , हादसे में मां की हालत भी गंभीर बताई जा रही है |

पलवल हथीन रोड पर रायपुर गाँव के पास पलवल सिटी थाना क्षेत्र में दो मोटर साइकिलों की आपस में आमने सामने की भिडंत में एक घर पर चिराग बेनूर हो गया वहीं मृतक के साथ मोटर साइकिल पर सवार उसकी मां मीना पत्नी असलम भी गंभीर रूप से घायल हो गई| जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया| जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली अथवा अन्य किसी भी हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया |
जानकारी के अनुसार मृतक शकील अपनी अपाचे मोटर साइकिल नम्बर एच आर 30 यू 4958 से हथीन से कपड़ों की खरीदारी करके अपनी मां के साथ वापिस घाघोट जा रहा था पलवल से करीब चार किलोमीटर पहले ही उसकी मोटर साइकिल पलवल की तरफ से जा रही मोटर साइकिल नम्बर एचआर 52 एफ 2729 से टकरा गई जिसके कारण दोनों चालक सडक पर गिरकर घायल हो गये | मृतक शकील ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया वहीं दूसरी बाइक के चालक गहलब निवासी संजीव पुत्र रामबीर को भी काफी गम्भीर चोटें आई है | उसकी चोटों की गम्भीरता को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया |

पलवल सिटी थाना प्रभारी तथा अन्य पुलिस कर्मचारियों ने दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर दुर्घटना में घायलों का जायजा लेते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सोंप दिया | जाँच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक इन्द्राज सिंह ने बताया की सिटी थाने में दुर्घटना सम्बन्धी प्राथमिकी नम्बर 295 दर्ज कर ली गई है |शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सोंपा जा रहा है | आगे जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उचित कार्रवाई की जाएगी |