पलवल,1 जून (आवाज केसरी) । उपायुक्त नरेश नरवाल ने सोमवार को पलवल की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में कोविड-19 पॉजीटिव केस मिलने पर संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा हुडा सैक्टर-2 को बफर जोन घोषित कर दिया है। जिला कंटेनमेंट प्लान (स्वास्थ्य विभाग) के प्रोटोकॉल के अनुसार इन क्षेत्रों में आवाजाही नियंत्रित कर दी गई है। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से क्षेत्रवासियों के बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
उपायुक्त के जारी आदेशों के तहत पलवल की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में आशा व आंगनवाड़ी वर्कर की 4 टीम डोर टू डोर सभी क्षेत्रवासियों की स्क्रीनिंग व थर्मल स्केनिंग करेंगी। यह सभी टीमें सिविल सर्जन के निर्देशन में कार्य करेंगी। वहीं क्षेत्र को पूर्णतया सेनेटाइज करने का कार्य नगर परिषद पलवल की ओर से किया जाएगा।

कंटेनमेंट प्लान के अनुरूप सभी विभाग अपने-अपने कार्य करेंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक कार्य किए जाएंगे। हाउसिंग बोर्ड कालोनी के लिए एसडीएम पलवल को ओवरऑल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 56 के तहत कार्यवाई की जाएगी।