चंड़ीगढ़, (आवाज केसरी) । हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पोने छ साल के बतौर मंत्री अपने कार्यकाल में पहली बार 15 अगस्त के लिए अवकाश मांगा है। गौरतलब है कि अनिल विज अम्बाला कैंट अपने घर बाथरूम में स्लिप हो गए थे,उन्हें टांग पर ग़मबीर चोट आने के बाद उनकी सर्जरी हुई है। वह अभी वाकर के सहारे चल फिर रहे हैं। जबकि डाक्टर्स ने उन्हें कम्पलिटीली बेड-रेस्ट एडवाइज किया हुआ है।विधित है कि 9 जून को अनिल विज बाथरूम में फिसल गए थे। जिसमें वह चोटिल हो गए।
इतना लंबा समय खड़े रहने में असमर्थ
[the_ad id='25870']
अनिल विज ने इस बार 15 अगस्त की परेड व झंडा लाहराने के मामले में इतना लंबा समय खड़े रहने में असमर्थ देखते हुए सरकार से एक दिन का अवकाश मांगा है।गौरतलब है झंडा लहराने व परेड की सलामी के लिए एक घण्टा तक का समय लग सकता है।मेजर सर्जरी के बाद ऐसा विज के लिए संभव नही है।