नई दिल्ली, (आवाज केसरी) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग जीत ली है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी ट्वीट करके दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।
डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा। कोरोना संक्रमण से लड़ने में मेरी मदद करने वाले और मेरा उपचार करने वाले मेदांता अस्पताल के सभी डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ का भी आभार व्यक्त करता हूं।
[the_ad id='25870']