भारतीय जनता युवा मोर्चा पलवल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्म दिवस के अवसर पर ब्राह्मण धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 100 से अधिक युवाओं ने रक्तदान करके सेवा सप्ताह के रूप में स्वेच्छिक रूप से अज्ञात जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करते हुए परोपकार का बड़ा कार्य किया।

युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र बैंसला , जिला अध्यक्ष चरणसिंह तथा गुजरात भाजपा युवा मोर्चा प्रभारी गौरव गौतम ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में 17 से 25 सितेम्बर तक सेवा सप्ताह चल रहा है। जिसमे आज 20 सितम्बर को युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करने की जिम्मेदारी मिली और युवा मोर्चे के सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत से 100 यूनिट रक्तदान कराई। जिसमे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं, महिलाओं व समाजसेवी लोगो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि युवा उर्जा के प्रतीक होते है और जररूत पड़ने देश के रक्तदान तो क्या जान की बाजी लगाने से भी पीछे नही हटते। आज संख्या की दृष्टि से काफी सफल शिविर रहा।

परोपकार करने वालों को सेवा परोपकार का बहाना चाहिए इसी मूलमंत्र को साबित करते हुए युवा कार्यकर्ता रश्मि ने बताया कि उसका ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है जो रेयर होता है। मुझे जब ज्ञात हुआ कि मोदी जी जन्म दिन पर ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया जा रहा है तो वह भी अपने भाई के साथ रक्तदान करने यहां पहुंची और बताया कि उसने खुद ने तीसरी बार और भाई ने पहली बार एकतदान किया है।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी चरणसिंह तेवतिया, विधायक दीपक मंगला , चैयरमेन मेहरचंद गहलोत , ईश्वर सिंह, सुनील बैंसला, गंगालाल गोयल, पूर्व जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, सजंय सिंह राणा, भाजपा जिला महाससचिव संजय गुर्जर, करतार बैंसला, गौरव गौतम, मूर्ति शर्मा, दया रानी, सविता शर्मा, मुनेश शर्मा, लता शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।