Home राजनीति 21 मार्च को किया जाएगा होली मिलन समारोह का आयोजन

21 मार्च को किया जाएगा होली मिलन समारोह का आयोजन

बैठक में अग्रवाल संगठन की युवा व महिला इकाई का हुआ गठन

[the_ad id='25870']

पलवल : कमेटी चौक के समीप स्थित खेडेवालान धर्मशाला में आगामी 21 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन अग्रवाल वैश्य परिवार संगठन पलवल की तरफ की ओर से किया जाएगा। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इस दौरान समाज को पानी बचाने का संदेश भी दिया जाएगा और संग़ठन के अभी पदाधिकारी बिना पानी व रंग – गुलाल के फूलों की होली खेलेंगे।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अग्रवाल वैश्य परिवार संगठन के उपाध्यक्ष हरीश मित्तल ने बताया कि आगामी 21 मार्च को अग्रवाल वैश्य परिवार संगठन की तरफ से खेडेवालान धर्मशाला में प्यार और भाईचारे के प्रतीक होली पर्व के उपलक्ष में होने वाले होली मिलन समारोह को लेकर आज इस बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारियों मौजूद रहे है। उन्होंने कहा उनके संग़ठन की तरफ से धर्मशाला में कंप्यूटर क्लास, डांसिंग क्लास ,इंग्लिश स्पीकिंग क्लास चलाई जा रही है और जल्द ही यहां उनके द्वारा सिलाई मशीन सेंटर की भी शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा उनके द्वारा यहां बच्चो को कंप्यूटर का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है और सिलाई सेंटर की शुरुआत होने के बाद महिलाओ को भी सिलाई का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाएगा। इस बैठक में संगठन से जुड़े व अपना ब्लड बैंक के संचालक डॉ प्रशांत गुप्ता ने सभी पदाधिकारियो को रक्तदान जीवनदान मुहीम व थैलेसीमिया रोग के बारे में जागरूक किया और सभी से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविरों में भाग लेने के लिए अपील भी की। इस दौरान संगठन के सभी पदाधिकारियो ने अपना ब्लड बैंक की इस मुहीम की जमकर तारीफ भी की। वही संगठन से जुडी व महिला रोग विशेषयज्ञ डॉक्टर श्रद्धा अग्रवाल ने भी बैठक में मौजूद महिलाओ को कैंसर जैसी गभीर बीमारी के बारे में जागरूक किया। इस दौरान संगठन की युवा इकाई व महिला इकाई की प्रदेश कार्यकारणी का भी गठन किया गया। जिसमे युवा इकाई में जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता, कोषाध्यक्ष बादल गोयल, महामंत्री सौरभ मंगला व शेखर गोयल, उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल व दीपक, सचिव गौरव सिंगला व संतोष गोयल, मीडिया प्रभारी अरुण गर्ग को नियुक्त किया गया। महिला इकाई में जिला अध्यक्ष पूनम गर्ग व साधना बंसल, महामंत्री मीनू गोयल व हेमलता सिंगला , सचिव टीना जैन, ललिता गर्ग, रेनू व ज्योति गोयल, मीडिया प्रभारी रमा गर्ग, पलवल अध्यक्ष रजनी व कोषाध्यक्ष नीतू गर्ग को नियुक्त किया गया। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपने – अपने विचार रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here