Home समाज पेट के कीड़े मारने को घर घर जाएंगी स्वास्थ्य विभाग की टीम

पेट के कीड़े मारने को घर घर जाएंगी स्वास्थ्य विभाग की टीम

आवाज केसरी
फाईल फोटो


4,48,000 बच्चों तक पहुंचाया जाएगा एल्बेंडाजोल

पलवल, (आवाज केसरी)। डॉ ब्रहमदीप ने बताया कि 01 से 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि  यह अभियान 12 से 20 अक्टूबर तक चलेगा। जिलेभर में 4,48,000 बच्चों को यह गोलियां खिलाई जाएंगी।  कीड़ों की वजह से पेट में दर्द रहता है और भूख कम लगती है।  इससे बच्चों के मानसिक विकास में बाधा पहुंचाते हैं । बच्चों के शरीर में खून की कमी हो जाती है और बच्चे बार-बार बीमार पड़ते हैं। बच्चों की आंत और अंदरूनी हिस्से को भी नुकसान पहुंचता है। इस बीमारी को खत्म करने के लिए हर साल विभाग की तरफ से यह अभियान चलाया जाता है। इस बार कोरोना महामारी को लेकर स्कूल बंद है तो आशा वर्कर घर-घर जाकर बच्चों को गोलियां खिलाएंगी। इसके लिए टीमें बना दी गई हैं ।
पेट के कीड़ों में संक्रमण के मुख्य कारण–
स्वच्छता में कमी होना।
खाना खाने से पहले और शौच के बाद अच्छी तरह से हाथ साफ न करना ।
खुला और बिना ढका खाने का सेवन करना ।
कच्चा भोजन का सेवन करना ।
कीड़ों से बचाव के तरीके —
आसपास सफाई रखें।
नाखूनों को छोटा रखें।
खुला और बिना ढका हुआ खाना प्रयोग में न लाएं।
खाना खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साफ  करें।
नंगे पांव न घूमें।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here