Home ताज़ा खबरें कोविड-19 से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग दे रहा है ऑनलाइन चिकित्सा...

कोविड-19 से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग दे रहा है ऑनलाइन चिकित्सा रजिस्ट्रेशन


पलवल (आवाज केसरी)। सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप की अध्यक्षता में मंगलवार को एक मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में ई-संजीवनी से संबंधित चर्चा की गई। सिविल सर्जन ने बताया कि कोविड-19 की बीमारी से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पलवल ने ई-संजीवनी ओपीडी की ऑनलाइन शुरुआत की है। ऑनलाइन ओपीडी के माध्यम से मरीज विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह मशवरा करने के साथ-साथ अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है, ताकि उन्हें लंबी-लंबी लाइनों में ना लगना पड़े। साथ ही ऑनलाइन सलाह के बाद अगर मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच सकता है तो उसके तीमारदार नजदीकी सरकारी अस्पताल से दवाइयां ले सकते हैं।
यह जानकारी सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने दी कि अलग-अलग रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर सुबह 10 बजे से 1 बजे तथा दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजे तक सोमवार से शनिवार तक संजीवनी ओपीडी पर उपलब्ध रहेंगे। कोई भी व्यक्ति इन डॉक्टरों से ऑनलाइन सलाह मशवरा कर सकता है। डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि सलाह मशवरा के दौरान चैकअप इत्यादि के बारे में भी जानकारी ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में करीब 300 से अधिक डा. ई-संजीवनी ओपीडी के तहत जुड़े हुए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा पलवल जिले से तकरीबन 16 डॉक्टर जोड़े जाएंगे, जोकि लोगों को इलाज के बारे में जानकारी देने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here