Home ताज़ा खबरें मलेरिया व डेंगू एवं चिकिनगुनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट,जानें बचाव...

मलेरिया व डेंगू एवं चिकिनगुनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट,जानें बचाव के तरीके

फाईल फोटो

पलवल,(आवाज केसरी) । सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने आवाज केसरी को खास बात चीत में  बताया कि बरसात के मौसम में मलेरिया व डेंगू एवं चिकिनगुनिया को लेकर विभाग पूर्ण रूप से गंभीर है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के साथ-साथ मलेरिया व डेंगू एवं चिकिनगुनिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पैनी नजर बनाए हुए है। प्रत्येक रविवार को सभी कर्मचारी अपने कार्य क्षेत्र मे लोगो को ड्राई डे के रूप मे मनाने के लिए प्रेरित कर रहे है, जिसमें सभी आमजन अपने-अपने क्षेत्र मे कूलर, टंकियों को अच्छी तरह से कपड़े से रगडक़र साफ कर ले। मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


उन्होंने बताया कि मलेरिया व डेंगू से बचने के लिए हमे मच्छर की उत्पत्ति को नही होने देना है। क्योकि अमूमन देखा जाता है कि घरो के आस-पास या फिर रास्ते में छोटे-छोटे गड्ढों मे भर जाता है या फिर घरों मे बिना ढके हुए पानी जैसे हौदी, कूलर, फ्रिज की बर्फ के पानी की ट्रे मे पानी एकत्रित हो सकता है, जिसके कारण मच्छर उस ठहरे हुए एकत्रित पानी मे अंडे देते है, जिससे मलेरिया व डेंगू की बीमारी फैलाने वाले मच्छरों की बढ़ोतरी तेजी से होती है। इसलिए उन्होंने तुरंत प्रभाव से मलेरिया उन्मूलन की टीमों द्वारा ठहरे हुए पानी मे काला तेल व टेमिफोस की दवाई डलवाने के दिशा-निर्देश दिए हैं, जिससे मच्छरों की उत्पत्ति पर रोक लग सके । सभी लोगों को रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए व दिन के समय पूरी बाजू के कपडे पहने चाहिए, जिससे मच्छर के काटने से बचा जा सके ।

[the_ad id='25870']
सिविल सर्जन पलवल डॉ.ब्रह्मदीप

आमजन को जागरूक करने के लिए सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि मलेरिया के शुरूआती लक्षणों मे तेज ठंड के साथ बुखार आना, सिर दर्द होना व उल्टीयों का आना है। इसलिए कोई भी बुखार आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र मे जाकर मलेरिया की जांच करवाए और अगर मलेरिया जांच मे पाया जाता है तो उसका 14 दिन का ईलाज स्वास्थ्यकर्मी की देख-रेख मे करें।
मलेरिया के मुख्य लक्षण
सर्दी व कपकपी के साथ तेज बुखार का होना व सिरदर्द होना एवं गंभीर मामलो मे उल्टियां होना।                      
मलेरिया का उपचार व बचाव
कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है इसलिए बुखार होने पर अपने नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र में तुरन्त खून की जांच कराएं। मलेरिया होने पर तुरन्त 14 दिन का पूर्ण आमूल उपचार स्वास्थ्यकर्मी की देखरेख मे लें। क्योकि आमूल उपचार न लेने से मलेरिया बुखार बार-बार होता है। मलेरिया बुखार बार-बार होने से खून की कमी हो जाती है जोकि बहुत घातक होती है। घरो में मच्छरनाशक दवाई का छिडकाव करवाएं। मच्छरदानी का प्रयोग करें। पूरी बाजू के कपडें पहने। घर के आस-पास पानी इक_ïा न होने दे। बरसात का मौसम शुरु होने से पहले घर के आस-पास के गड्ढों को भर दिया जाए ताकि बरसात का पानी इकठ्ठा  न होने पाए, जिसमे मच्छर पनपते है।

डेंगू व चिकिनगुनिया का उपचार व बचाव
डेंगू व चिकिनगुनिया फैलाने वाला मच्छर ऐडीज दिन में काटता है व रुके हुए साफ पानी में ही पनपता है।
डेंगू के लक्षण
अकस्मात तेज बुखार का होना, अचानक तेज सिर दर्द होना, मांसपेशियों तथा जोड़ो मे दर्द होना, आंखों के पीछे दर्द होना, जोकि आंखों को घुमाने से बढ़ता है।
चिकिनगुनिया के लक्षण
बुखार के साथ जोड़ो में दर्द व सूजन होना, कपकपी व ठंड के साथ बुखार का अचानक बढऩा, सिर दर्द होना।
क्या करें
घरो के आस-पास गड्ढों को मिट्टी से भरवा दें। अपने कूलर, हौदी या पानी से भरे हुए बर्तन सप्ताह में एक बार अवश्य खाली करे व कपडे से अच्छी तरह से रगडक़र साफ करके प्रयोग करें। शरीर को ढककर रखे और मच्छररोधी दवा या क्रीम व कीटनाशक दवाई से उपचारित मच्छरदानी का उपयोग करे एवं पूरी बाजू के वस्त्र पहने। छतो पर रखी पानी की टंकियो को ढक्कन लगाकर बंद रखे। बुखार आने पर डाक्टर की सलाह अवश्य ले।
क्या न करें
स्वयं दवा न खाएं – एसप्रीन, ब्रुफिन दवाइयो का सेवन न करें। घरो के आस-पास के गड्ढों में 7 दिन से ज्यादा पानी इकट्ठा न होने दे । पुराना सामान जैसे टायर, ट्यूब, खाली डिब्बे, पॉलिथीन के लिफाफे खुले मे न फेंके ताकि बरसात का पानी उन्मे न भरे। यदि कूलर प्रयोग मे नही लाया जा रहा है तो उसमे पानी इकट्टठा न होने दे । हैण्डपंप या नल के आस-पास पानी जमा न होने दें। टायर, ट्यूब, खाली डिब्बे खुले मे न छोड़े, पानी ठहरेगा जहां मच्छर पनपेगा वहां।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here