क्राइम ब्रांच हथीन को मिली बड़ी सफलता-अपहरण, धोखाधड़ी एवं रंगदारी मामले में राजस्थान पुलिस की गिरफ्त से फरार दो हजार का इनामी आरोपी धर दबोचा।
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच हथीन की टीम ने वर्ष 2022 के अपहरण, धोखाधड़ी एवं रंगदारी मामले में राजस्थान पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहें दो हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच हथीन के इंचार्ज उप निरीक्षक दीपक गुलिया ने बताया कि उनकी टीम ने मुखबर तंत्र की सूचना के आधार पर रूपडाका निवासी एक युवक को काबू किया है जिस पर जिला भिवाड़ी राजस्थान के थाना शेखपुर अहीर में आईपीसी की धारा 342, 364A,365,368,384,395,420 के तहत दर्ज मुकदमा नंबर 44/2022 में पुलिस गिरफ्त से लम्बे समय से फरार के चलते राजस्थान पुलिस द्वारा 2 हजार रुपए का इनाम घोषित हैं। आरोपी की सूचना संबंधित पुलिस को दी गई तथा आगामी कार्रवाई हेतु आरोपी को थाना शेखपुर अहीर जिला भिवाड़ी राजस्थान पुलिस के हवाले किया गया है।