पलवल, 6 जनवरी। उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि हरियाणा के विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में 8 जनवरी 2021 को जिला लोक एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन परिसर में जिला लोक एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक 8 जनवरी को सांय 3 बजे आरंभ होगी। परिवाद समिति की बैठक के एजेंडे में कुल 12 शिकायतों को शामिल किया गया है। इससे पहले इस बैठक में हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल को आना था लेकिन किसानों के आन्दोलन के लेकर सजगता बरतते हुए उनके कार्यक्रम को रद्द करके उनके स्थान पर हरियाणा के विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल को भेजा जा रहा है ।
[the_ad id='25870']