पलवल,(आवाज केसरी) । हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला से विधायक नयनपाल रावत ने मंगलवार को पलवल की अनाजमंडी का दौरा कर किसानों से उनका हालचाल जाना और जो भी समस्याएं किसानों ने बताई उसका मौके पर ही समाधान किया। पलवल अनाज मंडी के प्रधान ने चेयरमैन नयनपाल रावत के समक्ष बिजली की समस्या को रखा, जिस पर उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए बिजली अधिकारियों को फोन पर ही दिशा-निर्देश दिए और सख्त हिदायत दी कि किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने किसानों की फसल की ढेरी पर जाकर मापक यंत्रों का भी जायजा लिया।
विधायक रावत ने अनाज मंडी पलवल में अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मंडी का निरीक्षण कर किसानों से बात चीत कर कहा किसान भाईयों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार प्रयास कर रहे हैं कि किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो और उनकी फसल का अच्छा दाम भी मिले ताकि किसान समृद्ध बने।
इस मौके पर पलवल के एसडीएम कंवर सिंह, मार्किट कमेटी पलवल के सचिव नरवीर ङ्क्षसह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।