जींद,(आवाज केसरी)। हरियाणा रोडवेज के दो कर्मचारियों का चालान कट गया। दोनों ही कर्मचारियों पर 200-200 रुपये का चालान काटा गया।
हरियाणा में आम जनता का तो चालान कटते सुना होगा आपने, पर यहां रोडवेज के कर्मचारियों का ही चालान कट गया। दोनों कर्मचारियों का 200-200 रुपये का ट्रैफिक मैनेजर सुनील भाटिया ने चालान काटा है।
दरअसल, हुआ यूं कि सुबह ही ट्रैफिक मैनेजर ने औचक निरीक्षण किया, तो कई कर्मचारी सरकारी ड्रैस में नहीं पाए गए। इसके बाद इन कर्मचारियों का चालान काटकर इनके हाथों में पर्ची थमा दी गई।
बता दें कि सुबह ही ट्रैफिक मैनेजर ने औचक निरीक्षण किया, तो सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं हो रही थी, इसी के चलते कर्मचारियों को फटकार भी लगाई। कर्मचारी वर्दी में भी नहीं मिले, तो उनका चालान काट दिया गया।
इस दौरान कर्मचारियों ने अड्डा परिसर में मास्क और सैनेटाइजर की व्यवस्था की बात कही तो ट्रैफिक मैनेजर ने तुरंत ही रिपोर्ट बनाकर इसकी पूरी व्यवस्था करने की बात कही।