चंड़ीगढ़, (आवाज केसरी) । देश के बाकी राज्यों की तरह हरियाणा में जब कोरोना ने दस्तक दी थी तब हर कोई इससे खौफ खाकर घरों में दुबक गया था, लेकिन अब हालात बदल रहे है। जैसे-जैसे कोरोना का असर बढ़ रहा है, लोगों ने उसे गंभीरता से लेना छोड़ दिया है। कोरोना से बचाव के लिए उपयोगी मास्क, सेनीटाइजर और फिजिकिल डिस्टेंसिंग के नियमों को गंभीरता से नहीं ले रहे लोगों को कोरोना पूरी मजबूती के साथ दबोच रहा है।
हरियाणा में कोरोना से अभी तक 77 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 60 हजार भी संतोषजनक है। अभी भी करीब 17 हजार केस ऐसे हैं, जो एक्टिव हैं, लेकिन 810 लोगों की मौत ने पूरे सिस्टम तथा लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। इन लोगों के जाने का दर्द क्या है, यह तो उनके परिवार के लोग ही जानते हैं, लेकिन जिस तरह से अधिकतर लोग अब कोरोना को नजरअंदाज कर अपनी रूटीन की दिनचर्या में लौट आए हैं, उसके किसी भी समय घातक नतीजे सामने आ सकते हैं।
हरियाणा सरकार और प्रशासनिक अधिकारी अपनी क्षमता के अनुसार संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं। प्राइवेट सेक्टर के अस्पताल कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के नाम पर उनके मोट-मोटे बिल बनाकर खाल उतारने को तैयार बैठे हैं। बीमार व्यक्ति की नेगेटिव रिपोर्ट को पाजिटिव बनाकर पैसे बनाने का धंधा भी अब तेजी से चल रहा है। ऐसे में कोरोना से बचाव की सबसे बड़ी जिम्मेदारी सरकार या प्रशासन की तो है ही, लेकिन लोगों की भी है।
प्रदेश के लोगों का इम्युनिटी सिस्टम जबरदस्त है। करीब 22 लाख यानी आठ फीसद लोगों में कोरोना आकर चला भी गया। इसके बावजूद 92 प्रतिशत लोगों को यह नहीं समझ लेना चाहिए कि कोरोना का असर कम या खत्म हो रहा है। प्रदेश में इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाइयों की बिक्री में करीब 70 फीसद का उछाल आया है। प्राइवेट सेक्टर के अस्पतालों का कारोबार 35 फीसद तक बढ़ गया है, जबकि सरकारी अस्पतालों में इलाज को लेकर उतनी गंभीरता नहीं रही, जितनी आरंभ में होती थी।
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अपने एसीएस राजीव अरोड़ा के साथ हर रोज पूरे प्रदेश की समीक्षा कर रहे हैं। जरूरी सामान और दवाइयों की कोई कमी नहीं रहने दी जा रही है, लेकिन कोरोना से बचाव के लिए सिर्फ सरकार पर ही जिम्मेदार रहना कहीं की समझदारी नहीं है। कोरोना से बचाव के लिए जहां सामाजिक संगठनों को एक बार फिर लोगों को जागरूक बनाने का अभियान तेजी से चलाना होगा, वहीं गांवों की पंचायतों को भी आगे बढ़कर छिड़काव व जागरूकता अभियान को गति देने की जरूरत है।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि हरियाणा में डॉक्टरों की कोई कमी नहीं है। यहां के लोगों का इम्युनिटी सिस्टम काफी स्ट्रांग है। 22 लाख लोगों में कोरोना आकर भी चला गया और उनमें एंटी बाडी डेवलेप हो चुके हैं। इसके बावजूद सभी अस्पतालों में इलाज चल रहे हैं। टेस्ट हो रहे हैं। लोग दवाइयों के साथ-साथ आयुर्वेदिक उपचार से भी राहत हासिल कर रहे हैं। जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें काफी ऐसे हैं, जो पहले से किसी न किसी बीमारी से पीड़त हैं, लेकिन मेरा मानना है कि लोगों को कोरोना को हलके में नहीं लेना चाहिए। उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए। यह देश, समाज, प्रदेश और खुद के परिवार के लिए भी जरूरी है।