Home ताज़ा खबरें हरियाणा शिक्षा बोर्ड 11 साल बाद लेगा आठवीं कक्षा की परीक्षा

हरियाणा शिक्षा बोर्ड 11 साल बाद लेगा आठवीं कक्षा की परीक्षा

बोर्ड अध्यक्ष डॉ० जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद

चंड़ीगढ़, (आवाज केसरी) । हरियाणा  विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा इसी शैक्षिक सत्र 2020-2021 से आठवीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। जिसकेलिए बोर्ड द्वारा परीक्षा संबंधी समुचित तैयारियां शुरू कर दी गई है।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ० जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2011 में बदलाव करके पूरे प्रदेश में आठवीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा आठवीं बोर्ड परीक्षा अन्तिम बार वर्ष 2010 में संचालित करवाई गई थी। इस परीक्षा में 3,67,247 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे जिसमें 3,44,698 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। अब करीब 10 साल के लम्बे अंतराल बाद फिर से शिक्षा बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का आयोजन करवाने जा रहा है।

[the_ad id='25870']

उन्होंने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-2021 से शुरू होने वाली आठवीं की बोर्ड परीक्षा से संबंधित तैयारियों पर आज 28 जुलाई को बोर्ड मुख्यालय के सभागार में एक बैठक का आयोजन कर सभी संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा नियम/विनियम तैयार करने बारे गहनता से विचार-विमर्श किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here