पलवल, 30 अक्टूबर(आवाज केसरी)। हरियाणा दिवस के अवसर एक नवंबर को स्थानीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से खेेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंति को राष्टï्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। खेल प्रतियोगिता में शुभारंभ अवसर पर विधायक दीपक मंगला मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान विधायक खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाएंगे।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरी मैसीह ने बताया कि उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में हरियाणा दिवस के अवसर पर जिलावासियों को कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में उचित शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए राष्टï्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी। विधायक श्री दीपक मंगला सुबह दस बजे खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि एक नवंबर को हरियाणा दिवस के अवसर पर जिला के विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं खेल विभाग द्वारा आयोजित करवाई जाएगी।
एक नवंबर को किया जाएगा हरियाणा दिवस व राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन
[the_ad id='25870']