चंड़ीगढ़,(आवाज केसरी ) । हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट बस कुछ देर में जारी होने वाला है। बीएसईएच 12वीं कक्षाओं के लिए आयोजित इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा आज, 21 जुलाई 2020 को करेगा। परिणाम हरियाणा बोर्ड 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किये जाएंगे। इससे पहले, हरियाणा बोर्ड की तरफ प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसईएच 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा आज दोपहर में की जानी है। छात्र अपना एचबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख पाएंगे।
हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए लिंक (जल्द एक्टिव होगा)
ऐसे देखें अपना एचबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020
हरियाणा बोर्ड से सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की परीक्षाएं दे चुके छात्रों को अपना एचबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद रिजल्ट से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रिजल्ट पेज छात्रों को अपनी कक्षा (12वीं) के रिजल्ट से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद छात्रों को नये पेज पर अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा। सबमिट करने के बाद छात्र अपना एचबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 स्क्रीन पर देख पाएंगे, साथ ही दिये गये प्रिंट के ऑप्शन से अपना स्कोर कार्ड प्रिंट कर पाएंगे।
एचबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020: अलग होगी मार्किंग इस साल
हरियाणा बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद द्वारा, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल 20 जुलाई 2020 को दी गयी सूचना के अनुसार हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 में आयोजित न किये जा सके पेपरों के लिए मार्क्स आयोजित हो चुके पेपरों के मार्क्स के औसत के आधार पर दिये जाएगें। बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण हरियाणा बोर्ड के कुछ पेपरों को आयोजित नहीं किया सका था। बोर्ड ने 12वीं के पेपरों का आयोजन 3 मार्च से 31 मार्च 2020 तक करने की घोषणा की थी।