नई दिल्ली, 3 जूून ( आवाज केसरी ) । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH), भिवानी ने राज्य में इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत सैकेण्डरी और सीनियर सैकेण्डरी कक्षाओं की बची परीक्षाओं के लिए तिथियों की घोषणा कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी की गयी ऑधिकारिक जानकारी के मुताबिक हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020 के बीच आयोजित की जाएंगी। हरियाणा बोर्ड द्वारा सैकेण्डरी और सीनियर सैकेण्डरी परीक्षाओं की तिथियों को लेकर आज जारी पूर्व सूचना के मुताबिक इन परीक्षाओं को कोरोना महामारी के कारण स्थगित करना पड़ा था। अब जबकि पूरे देश में अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है तो बोर्ड द्वारा परीक्षाओं के लिए पूर्व सूचना जारी कर दी गयी है।

हालांकि, हरियाणा बोर्ड ने दोनो ही कक्षाओं के लिए विषयों के अनुसार परीक्षा की तिथि की घोषणा अभी नहीं की है। इस सम्बन्ध में बोर्ड ने अपनी आधिकारिक जानकारी में कहा कि सभी छात्रों को परीक्षा से कम से कम 10 दिन पूर्व एग्जाम टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा।छात्रों को बची परीक्षाओं के लिए हरियाणा बोर्ड सैकेण्डरी और सीनियर सैकेण्डरी एग्जाम 2020 टाइम-डेटशीट 2020 के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, bseh.org.in पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए। वहीं, हरियाणा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाओं के आयोजन के बाद ही नतीजों के लेकर कोई भी आधिकारी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। जबकि तिथियों के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर हरियाणा बोर्ड रिजल्ट को लेकर फैलायी जा रही अफवाह पर विराम लग गया है।