Home ताज़ा खबरें मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अन्य मंत्रियों सहित राज्य मंत्री गौरव गौतम को...

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अन्य मंत्रियों सहित राज्य मंत्री गौरव गौतम को पदभार ग्रहण करवाया

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गौरव गौतम को पुष्प गुच्छ भेंट किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी
  • राज्यमंत्री गौरव गौतम हरियाणा कैबिनेट का सबसे युवा चेहरा

चंडीगढ़, 18 अक्टूबर (गुरूदत्त गर्ग)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुक्रवार को हरियाणा सिविल सचिवालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौरव गौतम को उनके कार्यालय में पद ग्रहण करवाया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेद्र सिंह हुड्डा के सम्बधी करण दलाल को भारी मतो से हराकर गौरव गौतम चुनाव जीतकर चंड़ीगढ़ पहुंचे हैं। नायाब सरकार में कैबिनेट का सबसे युवा चेहरा हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गौरव गौतम को पुष्प गुच्छ भेंट किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी।

राज्यमंत्री ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे अपना पदभार संभालते हुए प्रफुल्लित हैं और डटकर कार्य करने को तैयार हैं। राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में हम एक टीम की तरह कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है हरियाणा नॉन स्टॉप आगे बढ़ेगा और हमारा राज्य देश के अग्रिम राज्यों में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करेगा।

[the_ad id='25870']

इस अवसर मंत्री अनिल विज, मंत्री कृष्णलाल पंवार, जिला चरणसिंह तेवतिया, वरिष्ठ भाजपा नेता व डॉ हरेंद्र पाल सिंह राणा सहित अन्य नेता मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here