Home ताज़ा खबरें दी सहकारी चीनी मिल पलवल में हरकोफैड ने कराई विचार गोष्ठी

दी सहकारी चीनी मिल पलवल में हरकोफैड ने कराई विचार गोष्ठी


पलवल, 23 दिसंबर। हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ लिमिटेड (हरकोफैड) पंचकूला द्वारा दी पलवल सहकारी चीनी मिल पलवल के प्रांगण में बुधवार को केन्द्रीय क्षेत्र योजना के अन्तर्गत कृषि आधारित बुनयादी ढांचा हेतू वितीय सुविधा विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां पलवल प्रवीन काद्यान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक शुगर मिल भुपेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर तथा चीनी मिल के अधिकारी राजेन्द्र देशवाल व दिगम्बर शर्मा संयोजक के तौर पर व कृषि विशेषज्ञ पलवल महावीर मलिक, प्रगतिशील किसान सुरेन्द्र, गन्ना विकास अधिकारी दिगम्बर शर्मा, गन्ना प्रबन्धक राजेन्द्र देशवाल अतिथि वक्ता के तौर पर और सहायक सहकारी शिक्षा अधिकारी हरकोफैड रोहतक मनोज कुमार गोयल आयोजक अधिकारी के तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिला पलवल के सहकारी समितियों से अधिकारियो, पदाधिकारियो, सदस्यो व कमेटी सदस्यो ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम के आरम्भ में सहायक सहकारी शिक्षा अधिकारी हरकोफैड रोहतक मनोज कुमार ने सभी अतिथियो, अधिकारियो व सभी उपस्थित सहकार बन्धुओ का अभिवादन करते हुए आयोजक संस्था हरकोफैड की गतिविधियो के बारे में बताते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होने विभिन्न विभागो के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने हुए किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने में सहयोग देने का आग्रह किया।
विचार गोष्ठी के दौरान डीडीएम नाबार्ड फरीदाबाद विनय त्रिपाठी ने मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए केन्द्रीय सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि आधारित बुनयादी ढांचे हेतू वितीय सुविधा योजना व नाबार्ड की अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए सहकारी समितियां, किसान उत्पादक संघो, स्वयं सहायता समूह व संयुक्त देयता समूह के माध्यम से योजना से जुडऩे का आग्रह किया।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here