कैथल, 30 सितंबर । महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने की पहल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हरहित रिटेल चेन स्टोर खोलने की मुहिम युवा वर्ग को स्वरोजगार की दिशा में बेहतरीन प्लेटफार्म साबित होगा। प्रदेश में 509 स्थानों पर हरहित स्टोर खुलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिसमें से 71 स्टोर 7 अक्तुबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हाथों लोकार्पित होंगे।
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा वीरवार को अपने आवास पर आमजन से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान कर रही थी। राज्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा एक बेहतरीन रिटेल चेन स्टोर खोलने की योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश में 5 हजार हरहित स्टोर खोले जाएंगे। इन स्टोर को खोलने के लिए योग्य युवाओं को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लोन का एक साल का ब्याज सरकार वहन करेगी। किफायती दर पर आमजन को गुणवत्ता से भरपूर उत्पाद उपलब्ध कराने के इस प्लेटफार्म पर युवाओं को लाभ की गारंटी सरकार द्वारा दी जा रही है।
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर उनकी प्रतिबद्धता है, जिसके तहत निरंतर विकास कार्यों को मंजूरी दिलाते हुए सिरे चढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह कार्यालयों में आने वाले आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सतर्क रहें।
इस मौके पर मास्टर वेदप्रकाश, अमरजीत सेरधा, राजेश, अमित, देवेंद्र, राजेंद्र, सुधीर, पंकज, वजीर, सुरेश, सोनू आदि मौजूद रहे।