Home क्राइम बाईक सवार को पुलिस की जिप्सी ने कुचला,सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद,...

बाईक सवार को पुलिस की जिप्सी ने कुचला,सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद, जानियें पूरी खबर 

पुलिस की जिप्सी ने कुचला

चंड़ीगढ़,(आवाज केसरी) ।  हांसी में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस की जिप्सी से बाईक सवार युवक को कुचल जाने का मामला प्रकाश आया है। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे  में कैद हो गई  है। घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस विभाग के द्वारा इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। 
मिली जानकारी के मुताबिक रविंद्र रंगा नामक युवक बाइक लेकर जा रहा था, तभी जींद चुंगी के पास पुलिस की जिप्सी ने युवक को पीछे से आकर रोका। चालान के डर से युवक ने बाइक आगे दौड़ा दी, जिसके बाद पुलिस की जिप्सी ने पीछा किया तो युवक कुचला गया। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मृतक युवक गगनखेड़ी गांव का रहने वाला था। 

इस घटना के बाद परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचे। इसके बाद परिजनों को सीसीटीवी फुटेज मिल गई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए और शव को लेकर धरने पर बैठ गए।

[the_ad id='25870']


घटित घटना स्थल के मौके के फोटो

सीसीटीवी फुटेज के समय के अनुसार घटना 6 बजकर 28 मिनट की है और पीसीआर उसे 6 बजकर 31 मिनट पर वहां से लेकर गई। युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी होने के बावजूद भी पुलिस ने तीन मिनट वहां पर खराब कर दिए। युवक तीन मिनट तक वहीं पर तड़पता रहा, उसकी सांसें चल रही थी। उसे फटाफट उठाकर पीसीआर में बिठा कर ले जाना चाहिए था। लेकिन पुलिसकर्मियों ने दो मिनट के बाद जाकर पीसीआर उसे ले जाने के लिए मोड़ी।

पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
वहीं इस बारे डीएसपी धर्मबीर सिंह ने बताया की पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर करते हुए उनके खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि पुलिस चालान काट रही थी और इससे बचकर युवक भाग रहा था। लेकिन अभी जांच जारी है और विस्तृत जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here