पलवल,05 अगस्त (सुन्दर कुंडू)। सरकार की हिदायतों के अनुसार पलवल जिले में जिम खोल दिए गए हैं। जिम खुलने से युवाओं में जोश और उत्साह बना हुआ है। युवाओं ने जिम खोलने के फैसले पर सरकार का आभार प्रकट किया उनका कहना था सरकार ने जिमों को खोलने में भले ही देरी की हो लेकिन अच्छा फैसला किया है जिम से लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होगा और कोरोना से भी बचाव होगा।
जिम संचालक रश्मिी रहेजा ने कहा कि सरकार ने जिम खोलने की जो मंजूरी प्रदान की है इसके लिए सरकार का आभार प्रकट करते हैं। जिम खुलने से लोगों में खुशनुमा माहौल है। जो युवा कोरोना की वजह से घर पर बैठे हुए थे अब उन्होंने जिम में आना शुरू कर दिया है। जिम करने से इम्युनिटी बूस्ट होती है। सरकार ने जिम खोलने के लिए जो गाइडलाइन जारी की है उनका पालन किया जाएगा। उन्हीं हिदायतों के अनुसार जिम का संचालन किया जाएगा। कोविड़ 19 के बारे में भी युवाओं को जागरूक किया जाएगा।
फिटनेस ट्रेनर कुल्लू चौहान ने बताया कि सरकार द्वारा जिम खोलने के फैसले को लेकर युवा काफी खुश नजर आ रहे है। जिल खुलने को लेकर युवाओं में काफी उत्साह बना हुआ है। युवाओं ने जिम में आकर मेहनत करनी शुरू कर दी है। युवा शरीर को स्वस्थ्य रखकर कोरोना को हरा सकते है। उन्होने बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार जिम को खोलने से पहले सेनेटाइज कर दिया गया है। जिम में आने वाले हर युवा के हाथों को भी सेनेटाइज कराया जा रहा है। युवाओं का पूरा डाटा भी एकत्रित किया जा रहा है और युवाओं को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।
कुल्लू चौहान ने कहा की सरकार द्वारा शराब के ठेके खोलने की तो अनुमति थी लेकिन जिम खोलने पर पाबन्दी थी जिससे युवाओं में काफी रोष था लेकिन अब जिम खुलने की घोषणा के बाद युवाओं में खासा उत्साह है। जिम में अभ्यास करने वाले पराग ने कहा कि सरकार ने जिम खोलकर एक अच्छा निर्णय लिया है। कोरोना की वजह से घर पर रहकर सभी का वेट बढ रहा था। लेकिन अब जिम खुल गए है। जिम करके शरीर को स्वस्थ्य रखा जा सकता है। प्रतिदिन जिम करने से हमारी इम्युनिटी पॉवर लगातार बढेगी। युवा सरकार की इस फैसले से खुश है और फिट रहने के लिए हर रोज जिम करेगें।