कैथल, 8 अक्तूबर। महाराजा अग्रसेन जयंती पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न होगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के व्यस्त कार्यक्रम होने के कारण आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मुख्यातिथि होंगे। यह जानकारी जिला उपायुक्त ने अग्रवाल समाज व किसान प्रतिनिधियों के साथ लघु सचिवालय में बैठक के बाद कॉन्फ्रेंस हाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
जिला उपायुक्त दहिया ने बताया कि शनिवार को महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बतौर मुख्यातिथि पहुंचना था, लेकिन मुख्यमंत्री के व्यस्तताओं के कारण कार्यक्रम में बदलाव हो गया है और अब इस कार्यक्रम में हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में हरियाणा सहित देश के अन्य ईलाकों से अग्रवाल समाज के प्रतिष्ठिïत गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे। महाराजा अग्रसेन जयंती पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के प्रख्यात कवि अपनी रचनाएं रखेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रबंध किए गए हैं। किसानों और अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों से भी आयोजन को लेकर बातचीत हुई है। सभी ने कार्यक्रम को पूरे हर्षोउल्लास से मनाने की बात कही है। इस कार्यक्रम को लेकर हर वर्ष कैथल सहित पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल होता है और इस बार भी क्षेत्र की जनता चाव से कार्यक्रम में आयोजित किए जाने वाले कवि सम्मेलन का आनंद लेगी।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि जिला में आयोजित होने वाले किसी भी कार्यक्रम को लेकर प्रोटोकोल के आधार पर सुरक्षा के प्रबंध किए जाते हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव के चलते सुरक्षा व्यवस्था में भी जरूरत अनुसार बदलाव किया जा रहा है।

