Home ताज़ा खबरें एमडब्ल्यूबी के 31 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में ज्ञानचंद गुप्ता,...

एमडब्ल्यूबी के 31 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में ज्ञानचंद गुप्ता, कंवरपाल गुर्जर, बनवारी लाल, बिशंभर बाल्मीकि, प्रवीण अत्रे होंगे शामिल

MWB's free policy distribution ceremony will be held on 31st July in Panchkula.
MWB's free policy distribution ceremony will be held on 31st July in Panchkula.

पत्रकारों को 10-10 लाख की निशुल्क टर्म इंश्योरेंस और एक्सीडेंटल पॉलिसी

चंडीगढ़।
मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) की ओर से 31 जुलाई को पंचकूला के रेड बिशप में संगोष्ठी और पत्रकारों के निशुल्क टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी और एक्सीडेंटल पॉलिसी वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा के अलावा दिल्ली, हिमाचल, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ के पत्रकार शामिल होंगे। इस दौरान सैकड़ों पत्रकारों को 10-10 लाख रुपए की टर्म इंश्योरेंस और एक्सीडेंटल पॉलिसी भी वितरित की जाएगी।
मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि पंचकूला के रेड बिशप में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में 131 पत्रकारों को 10-10 लाख रुपए की टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी और 151 पत्रकारों को एक्सीडेंटल पॉलिसी रिलीज की जाएगी। कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता मुख्यातिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री डॉ. बनवारी लाल और समाज कल्याण मंत्री बिशंभर बाल्मीकि मौजूद रहेंगे। इनके अलावा सम्मानित अतिथियों में मुख्यमंत्री के पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी और मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे उपस्थित होंगे। इसके अलावा स्वागत कमेटी के अध्यक्ष ज्योति सिंह होंगे।
हिमाचल के पत्रकारों को भी दी जाएगी पॉलिसी
चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि मीडिया बेलविंग एसोसिएशन के द्वारा हरियाणा के 131 पत्रकारों की 10-10 लाख टर्म इंश्योरेंस रिन्यू करवाई गई है। 151 पत्रकारों की 10-10 लाख रुपए की एक्सीडेंटल पॉलिसी भी करवाई गई है। इसके अलावा हिमाचल के 51 पत्रकारों की एक्सीडेंटल पॉलिसी भी 31 जुलाई को रिलीज की जाएगी। उन्होंने बताया कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के गठन कोरोना काल में किया गया था और हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर व उत्तराखंड में एसोसिएशन की इकाईयों का गठन हो चुका है। उन्होंने बताया कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन पत्रकारों के कल्याण के लिए पूरी तरह से सक्रिय है और सकारात्मक कार्यों के माध्यम से पत्रकारों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए काम कर रही है।
इन लोगों को मिली जिम्मेदारी
धरणी ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से उत्तर भारत के कईं राज्यों के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। इनमें सुमित खन्ना (अमृतसर) को पंजाब, संजीव शर्मा को दिल्ली, मीर आफताब को जम्मू-कश्मीर, संजीव महाजन को चंडीगढ़ और विशाल सूद को हिमाचल का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा ज्योति संग को एसोसिएशन के सलाहकार बोर्ड का उत्तर भारत का अध्यक्ष बनाया गया है। इनके साथ संत अरोड़ा (पंचकूला) और कृष्ण भारद्वाज (चंडीगढ़) को भी सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है।
शारीरिक संकट में भी मदद करती है संस्था
धरणी ने बताया कि कईं पत्रकारों पर शारीरिक संकट आने पर संस्था की ओर से समय-समय पर आर्थिक रूप से उन्हें मदद पहुंचाई गई है। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 3 पत्रकारों की अलग-अलग समय पर संस्था की ओर से आर्थिक मदद की गई है। हरियाणा में एमडब्ल्यूबी पहली संस्था है, जो पत्रकारों को शारीरिक या पारिवारिक संकट आने पर आर्थिक रूप से मदद पहुंचा रही है। प्रसार भारती के एडवाइजर दिवंगत ज्ञानेंद्र बरतरिया के निधन के बाद उनके परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता संस्था की ओर से करवाए गए टर्म इंश्योरेंस के माध्यम से इंश्योरेंस कंपनी ने प्रदान की है। एमडब्ल्यूबी हरियाणा में 60 साल से अधिक पत्रकारों को विशेष रूप से अपने हर कार्यक्रम में सम्मानित करती है। हरियाणा के तीन पत्रकारों को हर कार्यक्रम में उनकी पत्रकारिता में दी गई सेवाओं के लिए विशेष सम्मान दिया जाता है।
दिए जाएंगे तीन अवार्ड
पत्रकारों के लिए 3 अवार्ड अमर शहीद लाला जगत नारायण अवार्ड, पत्रकारिता रत्न अवार्ड और पत्रकारिता अलंकार अवार्ड उत्कृष्ट व श्रेष्ठ सेवाओं के लिए दिए जाते हैं। चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से 31 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में संस्था के सक्रिय सदस्यों को पहचान पत्र भी जारी किए जाएंगे। मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की अवार्ड समिति के अध्यक्ष दीपक मिगलानी ने बताया कि वर्ष 2023-24 का अमर शहीद लाला जगत नारायण अवार्ड भिवानी की हरियाणा वाटिका के संपादक नितिन वालिया को दिया जाएगा। इनके अलावा पानीपत टूडे के संपादक सतीश भारद्वाज को पत्रकारिता रत्न अवार्ड और कालांवाली के पवन शर्मा को पत्रकारिता अलंकार अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
इन पत्रकारों को भी मिलेगा सम्मान
एमडब्ल्यूबी के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि एमडब्ल्यूबी हरियाणा की पहली ऐसी पत्रकार संस्था है, जिसने हरियाणा के 60 वर्ष से अधिक की आयु के पत्रकारों को सम्मानित करने का कार्य पिछले तीन साल से शुरू किया है। 31 जुलाई के कार्यक्रम में 60 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर पत्रकारों सुमन भटनागर (अंबाला), सुरेंद्र भाटिया (पंचकूला), सतनाम सिंह (शाहबाद मारकंडा) को 31 जुलाई को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने पर पोषण एवं प्राकृतिक स्वास्थ्य विज्ञान संघ की अध्यक्ष डॉ. निकी डबास को भी सम्मानित किया जाएगा।
सरकार के समक्ष रखी जाएंगी मांगे
चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि पत्रकारों के हितों के लिए एमडब्ल्यूबी समय-समय पर आवाज उठाता रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनकी संस्था की मांग पर सेवानिवृत पत्रकारों की पेंशन 10 से 15 हजार की थी। मेहता ने बताया कि एमडब्ल्यूबी की मांग है कि हरियाणा सरकार व मुख्यमंत्री पत्रकारों की पेंशन राशि को बढ़ाकर 30 हजार रुपए प्रति माह करें। मीडिया वेलबिंग को अपना मुख्यालय बनाने के लिए पंचकूला में एक कनाल का प्लाट दिया जाए। पत्रकारों को कैशलैस मेडिकल सुविधा सरकार तुरंत प्रदान करना शुरू करे। मासिक अखबार और मैगजीन छापने वाले पत्रकारों जिनकी मान्यता हरियाणा सरकार ने रोकी हुई है, वह सीए सर्टिफिकेट के आधार पर जारी की जाए। मीडिया को टोल फ्री सुविधा मुहैया करवाई जाए। मीडिया से जुड़े हुए लोगों के बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल एजुकेशन और सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाए। इन मांगों को लेकर जल्द ही एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मुलाकात करेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी तारीफ
मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से पत्रकारों के हित के लिए किए जा रहे कार्यों की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी तारीफ कर चुके हैं। चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास संत कबीर कुटीर में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर कार्य कर रही है, क्योंकि सभी पत्रकारों को साथ लेकर और किसी से कोई शुल्क लिए बिना सबका भला और हर किसी के विकास करने की सोच रखना एक बड़ी बात है।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here