Home मनोरंजन गुलशन ग्रोवर का बेटा बना फिल्म प्रोड्यूसर, सुनील शेट्टी की बेटी बना...

गुलशन ग्रोवर का बेटा बना फिल्म प्रोड्यूसर, सुनील शेट्टी की बेटी बना रही चर्चित फुटबॉलर की बायोपिक

Gulshan Grover's son turned film producer, Sunil Shetty's daughter making a famous biopic on footballer
Gulshan Grover’s son turned film producer, Sunil Shetty’s daughter making a famous biopic on footballer

नई दिल्ली, 28 मई । नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मोतीचूर चकनाचूर से अपना करियर करीब- करीब ठप कर चुकीं अभिनेत्री अथिया शेट्टी के लिए अब प्रसिद्ध अभिनेता गुलशन ग्रोवर के बेटे संजय मसीहा बनकर आए हैं। संजय ग्रोवर कश्मीर की एक फुटबॉलर की बायोपिक बनाने जा रहे हैं। अथिया को इस फिल्म में लीड रोल मिला है।

अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत दबंग अभिनेता सलमान खान के निर्माण में बनी फिल्म ‘हीरो’ से की। वर्ष 2015 में रिलीज हो चुकी इस फिल्म के बाद भी अथिया लगातार सलमान से जुड़ी हुई हैं और उन्हें अपना मेंटॉर मानती हैं। 

[the_ad id='25870']

अथिया बताती हैं कि उन्हें कभी भी कोई जरूरत पड़ती है या किसी असमंजस में पड़ने पर किसी की सलाह की जरूरत होती है तो वह सलमान से ही बात करती हैं। सलमान की सलाह अथिया को हमेशा रास आती है। अथिया कहती हैं, ‘मैं हमेशा से सलमान खान से जुड़ी हुई हूं। वह मेरे मेंटॉर हैं और हमेशा रहेंगे। जब भी मुझे किसी मुद्दे पर सलाह चाहिए होती है तो वह पहले इंसान हैं, जिन्हें मैं फोन करती हूं। वह हमेशा मुझे प्रेरित करते हैं और मेरा सहयोग करते हैं।’ 

फिल्म ‘हीरो’ से शुरुआत करने के बाद अथिया ‘मुबारकां’, ‘नवाबजादे’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मुबारकां’ में बिंकल संधू के किरदार में अथिया को पसंद किया गया था लेकिन ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ उन्हें कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई। ये फिल्म लंबे समय तक लटकी रही और इसका उनके करियर पर काफी बुरा असर भी हुआ।

अब अथिया को अपनी आने वाली फिल्म ‘होप सोलो’ से बहुत आशाएं हैं। इस फिल्म में अथिया कश्मीर की एक छात्रा अफ्शां आशिक का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। अफ्शां एक फुटबॉलर हैं जिन्हें कश्मीर में हुए प्रदर्शनों में सुरक्षा बल के जवानों पर पत्थर फेंकते हुए पकड़ा गया था। इस फिल्म को निर्देशक राजकुमार संतोषी के सहायक रहे मनीष हरिशंकर निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म को बनाने के अधिकार गुलशन ग्रोवर के अमेरिका में रहने वाले बेटे संजय ग्रोवर ने खरीदे हैं। इस किरदार में ढलने के लिए अथिया ने फुटबॉल की बहुत प्रैक्टिस की है और एक गोलकीपर से ट्रेनिंग भी ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here