Home ताज़ा खबरें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक पलवल ने जारी किये दिशा-निर्देश

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक पलवल ने जारी किये दिशा-निर्देश

    पलवल 22 जनवरी (हि.स.)।  पुलिस अधीक्षक पलवल ने जिला पलवल के सभी थाना प्रबंधको/पर्यवेक्षण अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के आगमन पर कानून एंव व्यवस्था तथा शांति कायम रखने के लिये उच्च अधिकारियो से प्राप्त निम्नलिखित दिशा निर्देशों की सख्ती से पालना करने बारे सख्त हिदायत की है की देश भर में मौजूदा हालात को देखते हुये आतंकवादी घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए असामाजिक तत्व किसी भी किस्म की आतंकवादी घटना को अंजाम दे सकते हैं। विशेष रूप से विस्फोट द्वारा आम पब्लिक, बाजार, सिनेमा हाल, रिफाईनरी, शस्त्र भण्डार, संचार माध्यम, बस अड्डा, रेलवे स्टेषन, रेलवे लाईन, तेल डिपो, पावर हाउस, वी0आई0पी0 व अन्य सरकारी इमारतों को निसाना बना सकते हैं। ऐसे स्थानों पर विशेष ड्यूटी लगाकर हर हालत में सुरक्षा की जाये। संदिग्ध व्यक्तियों बारे होटल, धर्मशालाएं, सराय, ढाबे व अन्य धार्मिक स्थानों के जहा ऐसे व्यक्ति पनाह ले सकते हो उनकी लगातार चैकिंग की जावे। आम जन में इस बात की व्यापक तौर पर जागरूकता लाई जावे कि वे कोई लावारिश वस्तु, सूटकेस, ट्रान्जिस्टर, रेडियो, डिब्बा, खिलौने आदि को ना छुयें क्योंकि इन में विस्फोटक हो सकता है। यदि ऐसे किसी वस्तु की सूचना मिले तो तुरन्त उस स्थान को पब्लिक से खाली करा कर मिट्टी के कट्टो से उसे सुरक्षित कराया जावे। असामाजिक तत्वों तथा अपराधियों को खोजने के लिए विशेष बेरियर की स्थापना की जाए और ज्यादा से ज्यादा नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग कराई जावे और यह सुनिश्चित किया जावे कि कोई आपराधिक तत्व किसी प्रकार का शस्त्र या कोई विस्फोटक पदार्थ इधर से उधर सप्लाई ना कर सके। सभी बस अड्डो पर बस चैकिंग सुनिश्चित की जावे ताकि बस में कोई लावारिश वस्तु तो नहीं है । सभी वाहनों को पार्किग स्थल पर ही पार्क कराया जावे। किसी भी वाहन को रास्ते में व भीड के पास खडा नहीं करने दिया जायेगा।                       गणतन्त्र दिवस तक सभी पर्यवेक्षण अधिकारी व प्रबन्धक थानाजात विशेष रूप से आतंकवादी घटनाओं के प्रति चौकस रहेंगे और प्रत्येक संवेदशील स्थानों पर पुलिस कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई जायेगी। सभी थाना प्रबन्धक व चौकी इन्चार्ज तुरंत प्रभाव से अपने अपने अधिकार क्षेत्र में पर्चे अजनबी जारी करें। सभी थाना प्रबन्धक व चौकी इन्चार्ज अपने क्षेत्र में होटल-रेस्टोरेन्ट/रेस्ट हाउस के मालिको से मीटींग करके उन्हें आगन्तुक व्यक्तियों की प्रोपर डाक्यूमेन्टेशन रखनें एंव उनके फोटों-आईडेन्टि प्रूफ रिकार्ड रखने बारे निर्देश दें।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here