Home ताज़ा खबरें जिंदगी में शिक्षक का बड़ा महत्व – सतपाल देशवाल

जिंदगी में शिक्षक का बड़ा महत्व – सतपाल देशवाल

शिक्षा डेस्क, (आवाज केसरी) । जिंदगी में शिक्षक का बड़ा महत्व होता है। ऐसा जरूरी नहीं है कि शिक्षक सिर्फ पढ़ाई में ही बच्चों की मदद करते हैं बल्कि वो जिंदगी में आगे बढ़ने और सही दिशा में बढ़ने की राह भी दिखाते हैं। ये  शब्द जेड़ी स्कूल के चेयरमैन सतपाल देशवाल के द्वारा कहे गये है। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में शिक्षकों को विशेष सम्मान देने के लिए हर साल शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है। उक्त स्थानों पर अलग – अलग  तारीखों पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

भारत में पांच सितंबर को यह दिवस मनाया जाता है। भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति रहे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा है, ‘अच्छे शिक्षक वे होते हैं जो हमें खुद के बारे में सोचना सिखाते हैं।’  

[the_ad id='25870']

 वहीं इस अवसर पर जेड़ी स्कूल की प्रिंसिपल संगीत देशवाल ने कहा कि , ‘जो लोग बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हैं, वे उन लोगों के मुकाबले ज्यादा सम्मान के हकदार होते हैं जो उनको पैदा करते हैं, क्योंकि माता-पिता सिर्फ बच्चों को जन्म देते हैं जबकि शिक्षक उनको अच्छे से जीने का तरीका सिखाते हैं।’  वहीं उन्होंने बताया कि आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर एक अनुठी पहल की शुरूआत की है। इस मौके पर पौधा रोपित कर एक नई शुरूआत की है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here