कैथल, 30 सितंबर । जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्तूबर को सुबह 11 से 12 बजे महात्मा गांधी जयंती पर जल जीवन मिशन के विषय पर देश वासियों को संबोधित करेेंगे। इस अवसर पर ग्राम सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत गांवों में समितियों का गठन है, जिसके माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक और आने वाली समस्याओं के बारे में पूर्ण फीडबैक मिलेगी।
जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में 2 अक्तूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभा के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। इससे पहले हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने 2 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन व ग्राम सभा की तैयारियों को लेकर प्रदेश के उपायुक्तों को आवश्यक निर्देश दिए। सीईओ सुरेश राविश ने कहा कि 2 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक ग्राम सभा का आयोजन होगा और इसी बीच सुबह 11 बजे से 12 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश वासियों को जल जीवन मिशन विषय पर संबोधित करेंगे। संबंधित अधिकारी होने वाले कार्यक्रम की पूरी तैयारी करें और गांव स्तर पर कॉमन सर्विस सैंटर व एनआईसी द्वारा प्रधानमंत्री के संबोधन को लाईव दिखाने की व्यवस्था भी की जाए।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य हर घर में नल और हर नल में जल उपलब्ध करवाया जाएगा और जो कि शुद्ध होगा। इस योजनाओं में ग्रामीणों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाएगा। पीने के पानी की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक गांव में 5 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा, वहीं गांवों में विज्ञान के छात्रों को जल की गुणवत्ता जांचने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। विभागों द्वारा भी प्रयोगशालाओं के माध्यम से पानी की गुणवत्ता की जांच करवाई जा सकती है। ग्राम पंचायत में पम्प ऑपरेटर, बिजली व पाइप के कारीगर को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि पेय जल आपूर्ति योजना से संबंधित मुरम्मत व रख-रखाव गांव स्तर पर हो सके।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा एक डेस्क बोर्ड बनाया गया है, जिस पर कोई भी नागरिक अपने गांव से पेयजल से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा इस डेस्क बोर्ड पर जल एवं स्वच्छता समिति, पेयजल स्थिति, उपभोक्ताओं, पेयजल गुणवत्ता, पेयजल स्त्रोत की जानकारी भी उपलब्ध है। कोई भी उपभोक्ता पेयजल संबंधित अपनी शिकायत अटल सेवा केंद्र व टोल-फ्री नम्बर 1800-180-5678 पर दर्ज करवा सकते हैं।
इस मौके पर जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता अशोक खंडुजा, डीडीपीओ जसविंद्र सिंह, कार्यकारी अभियंता कर्णवीर सिंह व प्रशांत, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, डीआईओ दीपक खुराना के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
2 अक्तूबर को गांधी जयंती पर ग्राम सभाओं का होगा आयोजन : सीईओ सुरेश राविश
[the_ad id='25870']