पलवल, (आवाज केसरी) । लघु सचिवालय के बाहर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ एवं शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजन में नौकरी बहाली को लेकर क्रमिक अनशन 80वें दिन में प्रवेश कर गया। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रधान वेदपाल, महासचिव गीतेश कुमार और हरिचंद वर्मा ने कहा कि 13 वर्ष पहले भी पीटीआई ने परीक्षा दी, जिसका परिणाम यह कहते हुए रोक लिया गया कि परीक्षा में धांधली की शिकायतें मिली हैं। 23 अगस्त को होने वाली पीटीआई परीक्षा में भी पेपर लीक की शिकायतें सबूतों के साथ आई हैं। क्या सरकार इमानदारी का परिचय देते हुए परीक्षा रद्द करने को अमल में लाएगी ? अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो बिल्कुल स्पष्ट हो जाएगा कि सरकार केवल राजनीति करती है न कि जनकल्याण अथवा जनहित। इसलिए हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सरकार से पुरजोर अपील करता है कि 10 वर्षों से लगातार सेवाएं दे रहे निर्दोष शारीरिक शिक्षकों की नौकरी अध्यादेश के जरिए बहाल करे, क्योंकि शत प्रतिशत पीटीआई दोषी नहीं हो सकते, सरकार इनकी रोजी रोटी छीनकर जनकल्याण की अपनी घोषणा से दूर ने भागे। शारीरिक शिक्षक नेताओं जोगिंदर, सुनील, प्रेमचंद, रमेश, प्रताप और सतीश ने कहा कि जब तक सरकार नौकरी बहाल नहीं करती, पीड़ित परिवार न्याय के लिए संघर्ष करते रहेंगे। इसी कड़ी में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय पंचकूला पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर राकेश शर्मा, वीरसिंह, बिजेंद्र, रविंद्र, दयाचंद, उमेद, राजेश कुमार, रामपाल, विनोद, रामवीर, महावीर, डालचंद, राजेन्द्र, सतवीर, प्रेमलता,जगवती, साजिदा आदि उपस्थित रहे।
बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों का क्रमिक अनशन जारी
[the_ad id='25870']