Home शिक्षा इंसपायर मानक स्कीम के तहत नन्हे वैज्ञानिकों के लिए सुनहरा मौका

इंसपायर मानक स्कीम के तहत नन्हे वैज्ञानिकों के लिए सुनहरा मौका

आवाज केसरी

पलवल, 10 सिंतबर । डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में कक्षा 6 से 10 तक छात्रों में विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ाने एवं उनके मौलिक विचारों को उजागर करने के लिये इन्सपायर मानक स्कीम के लिये लिए जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय 15 अक्टूबर 2021 तक दिये गये लिंक http://inspireawards-dst.gov.in/ पर रजिस्टर कर सकते हैं। मौलिक विचार चुने जाने के उपरान्त विद्यार्थी को 10000/ – की राशी प्रदान की जाएगी तथा बेहतरीन मौलिक विचारों को स्टार्ट-अप इण्डिया के साथ जोड़कर विद्यार्थी को रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा। अत : जिले के सभी सरकसरी एवं गैर सरकारी विद्यालय अधिक से अधिक बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाएं, ताकि बच्चों एक बेहतरीन स्कीम के साथ जोडकर उनके भविष्य को सही दिशा दी जा सके। अधिक जानकारी के लिये जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा राजेश कुमार (9017141555) से सम्पर्क कर सकते हैं।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here