कारोबार डेस्क, (आवाज केसरी) । घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी दोनों की ही हाजिर कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। सोने के भाव में 238 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है। इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 56,122 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। गौरतलब है कि सोना पिछले सत्र में 55,884 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। सोने के घरेलू वायदा भाव में भी सोमवार को तेजी देखी गई है।
घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी के हाजिर भाव में भारी उछाल दर्ज किया गया है। चांदी में 960 रुपये प्रति किलोग्राम का भारी उछाल दर्ज किया गया है। इस उछाल से चांदी का हाजिर भाव 76,520 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में चांदी 75,560 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो सोमवार को सोना मामूली बढ़त के साथ 2,035 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा और चांदी 28.31 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर नजर आई।
जीसीएम ज्वेलर्स के एमडी मुकेश मित्तल ने बताया कि रुपये में मजबूती के चलते सोने की कीमतों में उछाल सीमित रहा है। भारतीय रुपया सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के कारण एक डॉलर के मुकाबल 3 पैसे की बढ़त के साथ 74.90 पर बंद हुआ।