Home कारोबार गोल्ड की कीमत में भारी गिरावट, इस हफ्ते के दो दिन में...

गोल्ड की कीमत में भारी गिरावट, इस हफ्ते के दो दिन में 1669 रुपये टूटा

फाईल फोटो

 नई दिल्ली, (आवाज केसरी) । सोमवार और मंगलवार के दो दिन के कारोबार में गोल्ड 1600 रुपये से ज्यादा टूट गया है। वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड फ्यूचर मंगलवार को 424 रुपये की गिरावट के साथ 54,522 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चला गया।

 

 मुख्य बिंदु

  • पिछले हफ्ते सोने ने बनाया था ऊंचाई का रिकॉर्ड
  • इस हफ्ते दो दिन में सोना 1600 रुपये से ज्यादा टूटा

लगातार ऊंचाई के रिकॉर्ड कायम करने के बाद इस हफ्ते की शुरुआत से सोना गिरावट की ओर जाता दिख रहा है। सोमवार और मंगलवार के दो दिन के कारोबार में गोल्ड 1600 रुपये से ज्यादा टूट गया है।

[the_ad id='25870']

वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड फ्यूचर मंगलवार को 424 रुपये की गिरावट के साथ 54,522 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चला गया।  हालांकि दिन में कारोबार के दौरान यह 54,570 के स्तर तक भी गया था।  सोमवार को यह 54,946 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

भारतीय हाजिर बाजार की बात करें तो  जीसीएम ज्वैलर्स के  एमड़ी मुकेश मित्तल  के मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड 999 का सोमवार को रेट 54,528 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

गौरतलब है कि सोना पिछले हफ्ते शुक्रवार को अपनी सर्वकालिक ऊंचाई 56,191 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। इस कीमत से देखें तो सोने की कीमत में आज करीब 1669 रुपये तक की गिरावट आ चुकी है।

चांदी की चमक भी फीकी

दूसरी तरफ, वायदा बाजार में सिल्वर का सितंबर फ्यूचर 720 रुपये की गिरावट के साथ 74,667 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रहा था।  कारोबार के दौरान चांदी 75,010 रुपये के उंचे स्तर पर भी पहुंच गया था।

अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार की बात करें तो सोना करीब आधा फीसदी टूटकर 2,017.98 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था. अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार में कॉमेक्स पर सोना करीब आधा फीसदी टूटकर 2,014 डॉलर प्रति औंस कारोबार कर रहा था ।

क्यों आई गिरावट

सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में टूट गई जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा है। अमेरिका-चीन के बढ़ते तनाव और डॉलर में तेजी की वजह से गोल्ड के व्यापारी सचेत होकर चल रहे हैं। यही नहीं बहुत से लोग अब गोल्ड में मुनाफावसूली भी करने लगे हैं। डॉलर में मजबूती आई है और यह एशियाई मुद्राओं के मुकाबले एक हफ्ते की ऊंचाई पर चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here