नई दिल्ली, (आवज केसरी) । सोने के दाम में शुक्रवार को भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इस तरह लगातार 16वें सत्र में सोने के भाव में तेजी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोना बढ़त के साथ अब तक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 57,008 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया। पिछले सत्र में सोना 57,002 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इस तरह सोने के भाव में शुक्रवार को 6 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस महामारी की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर पैदा हुई अनिश्चितताओं के बीच सेफ एसेट समझे जाने वाले सोने में निवेश काफी अधिक बढ़ा है, जिससे सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।
चांदी की कीमत भी आसमान पर
मजबूत मांग की वजह से चांदी की कीमतों में भी बढ़त देखने को मिली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में चांदी 576 रुपये की तेजी के साथ 77,840 प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। गुरुवार को बाजार बंद होने के समय चांदी की कीमत 77,264 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।