कारोबार डेस्क, (आवाज केसरी) । सोने और चांदी में मंगलवार को दूसरे दिन भी मामूली बढ़त देखने को मिली है। सोने में आज के दिन 122 रुपये की बढ़त देखी, जिसके बाद सोने की कीमत 51,989 प्रति दस ग्राम हो गई है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,867 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था ।
साथ ही चांदी में भी चमक तेज हुई है, चांदी में 340 रुपये की बढ़त देखने को मिली, अब चांदी का दाम 69,665 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 69,325 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी। जीसीएम ज्वेलर्स के एमड़ी मुकेश मित्तल ने कहा कि रुपये में दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 122 रुपये की तेजी देखी गई है, जिसका कारण रुपये में गिरावट रहा ।
मंगलवार को रुपये में 25 पैसे की गिरावट दिखी और एक डॉलर के सामने रुपये ने 73 रुपये 63 पैसे पर कारोबार किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली लाभ के साथ 1,930 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था और चांदी भी 26.91 डॉलर प्रति औस पर सपाट कारोबार कर रही थी।
जीसीएम ज्वेलर्स के एमड़ी मुकेश मित्तल का कहना है कि मंगलवार को दोपहर के कारोबार में सोना और चांदी स्थिर रहे ।