Home क्राइम हत्या में शामिल युवती 12 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में :...

हत्या में शामिल युवती 12 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में : भेजी जेल

पलवल 22 जनवरी(हि.स.)। थाना चांदहट पुलिस की अलावलपुर चौकी प्रभारी ने हत्या के मामले में संलिप्त युवती को 12 घंटों के अंदर गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। युवती को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भिजवा दिया गया।

जांच अधिकारी ए0एस0आई0 धर्मपाल प्रभारी चौकी अलावलपुर ने बतलाया कि गत दिनांक 21.01.2021 को उन्हें सूचना मिली कि एक नाम पता नामालूम लडकी उम्र करीब 20 साल की नाश आगरा कैनाल नहर के किनारे बाहद रकबा खजूरका नहर के साथ झुंडों में पडी हुई है जिस सूचना पर मौका से नाश को लेकर पोस्टमार्टम एंव पहचान हेतु सरकारी अस्पताल पलवल रखवाया गया जहां पर रमेश चंद पुत्र शिवशर्मा निवासी टीकरी ब्राहमण जिला पलवल ने नाश की पहचान अपनी बडी लडकी ऋतु के रूप में करते हुये एक लिखित दरखास्त बर खिलाफ ज्योति पुत्री रामगोपाल निवासी टीकरी ब्राहमण वा उसके साथी पवन प्रजापत निवासी अलावलपुर के खिलाफ गला घोंटकर हत्या करने बारे में दी जिस पर थाना चांदहट में हत्या की सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुये हत्या की इस वारदात में संलिप्त ज्योति को नियमानुसार किठवाडी चौक पलवल से गिरफतार किया तथा आरोपिया की निशानदेही पर गला घोंटने के लिये प्रयुक्त की गई चुन्नी बरामद की गई। आरोपिया को आज पेश अदालत किया गया जहां अदालत ने आरोपिया को जेल भेजने का आदेश दिया । फरार अन्य आरोपी की तलास में लगातार दबिश दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here