पलवल (आवाज केसरी) पुलिस ने मजदूर की बेटी को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहरण में प्रयोग की गई बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने उक्त मामले में नाबालिग के बयान के बाद अदालत के आदेश पर अपहरण के साथ दुष्कर्म व पोस्को एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान ने बताया कि मध्य प्रदेश से जिले की एक कंपनी में मजदूरी करने आए एक पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को उसी कंपनी में काम करने वाले जिला अलीगढ़ (यूपी) के बाजौता गांव निवासी टेकचंद व आकाश अपहरण कर ले गए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद कर अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश पर नाबालिग का मैडिकल कराया गया, जिसके बाद दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अपहरण के समय प्रयोग की गई बाइक को बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया। अदालत से पुछताछ के लिए दोनों आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हत्या में शामिल युवती को 12 में किया गिरफ्तार
[the_ad id='25870']