Home Uncategories प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बनने पर गौरव गौतम ने अधिकारियों के...

प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बनने पर गौरव गौतम ने अधिकारियों के साथ पहली मीटिंग में दिखाए तेवर

हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री बने गौरव गौतम ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारीयों की मीटिंग ली

लापरवाही करने वालों को दी कारवाई करने की चेतावनी

[the_ad id='25870']

पलवल : हरियाणा सरकार में खेल,युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौरव गौतम ने सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली। राज्य मंत्री गौरव गौतम ने सीएम अनाउंसमेंट के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विकास कार्य तय समय सीमा में पूरे होने चाहिए। संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. हरेंद्र पाल राणा,जिला उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा ऐसा जानकारी में आ रहा है कि सीएम अनाउंसमेंट के विकास कार्यों कई वर्षों से पेंडिग़ पड़े हुए है। अधिकारियों द्वारा आपसी तालमेल के साथ कार्य नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम अनाउंसमेंट के सभी कार्य प्राथमिकता से पूरा किए जाए। ताकि आमजन को योजनाओं को लाभ मिल सके।

गौरव गौतम ने अधिकारियों को विकास कार्यों में गति लाने तथा रैंकिंग में सुधार करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले में बनाए जाने वाले खेल स्टेडियम और व्यायामशालाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट चेक कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इंडोर स्टेडियम,गांव घुघेरा व घोड़ी में अधूरे कार्यों कर खेल विभाग को हैंडओवर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी ऐंड ऐनिमल साइंसेज द्वारा गांव पातली खुर्द में बनाए जाने वाले रीजनल सेंटर के कार्य को लेकर बजट की प्रक्रिया शुरू करने के लिए लुवास के अधिकारियों से संपर्क करने के निर्देश दिए। पब्लिक हेल्थ और नगर परिषद के अधिकारियों को गंदे पानी की निकासी एवं शहर को साफ व स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. हरेंद्र पालसिंह राणा ,प्रमोद मावई, भक्ति शर्मा, बांके शर्मा, मयंक चौधरी सहित अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here