कोरोना ने बिगाड़े पलवल के हालात
[the_ad id='25870']

पलवल 10 जुलाई ( आवाज़ केसरी) पलवल में शुक्रवार शाम तक 20 कोरोना पोजोटिव केस सामने आए है ।जिससे पलवल में चिंताजनक हालात पैदा हो गए है। स्वास्थ्य विभाग ने शाम 5 बजे के बुलेटिन में जो रिपोर्ट दी गई उसके अनुसार 20 नए केस पोजोटिव पाए गए है। राहत की बात है कि 23 कोरोना मरीज ठीक भी हुए है। पलवल में अब तक कुल 443 कोरोना कोविड 19 संक्रमण के शिकार हो चुके हैं । लेकिन राहत की बात यह है इन 443 में से 331 लोग ठीक हो गए है तथा 108 मरीज एडमिट (एक्टिव) है तथा 278 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। अब तक जिले में 4 कोरोना मरीजों की मौत भी हो चुकी है । बिगड़ते हालात से जिले के लोग डरे हुए हैं। पुणे सूझ नहीं रहा है कि वह क्या करें और क्या ना करें. हर तरह की पाबंदियों और वर्जनाओं का पालन करते हुए लोग उक्ता चुके हैं।