Home ताज़ा खबरें नारायण गरीब परिवार राशन योजना के तहत मुफ़्त राशन वितरण किया गया

नारायण गरीब परिवार राशन योजना के तहत मुफ़्त राशन वितरण किया गया

जाट धर्मशाला में मुफ़्त राशन वितरण से पूर्व दीप प्रज्वलित करते हुए

पलवल, (आवाज केसरी) ।  राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जाट धर्मशाला में नारायण सेवा संस्थान(रजि०) की ओर से 83 गरीब परिवारों को लगातार दूसरे माह राशन वितरित किया । कोरोना वायरस के चलते बेरोजगार हुए गरीब परिवारों को संस्थान की ओर से एक वर्ष तक आटा-दाल-तेल और मसाले आदि दिए जाते रहेंगे ।  पलवल की जाट धर्मशाला में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर वालों की तरफ से दिए जाने वाले नारायण गरीब परिवार राशन योजना के तहत मुफ़्त राशन वितरण कार्यक्रम मे पलवल के समाजसेवी वेदपाल बंसल, गजराज सिंह, राजबीर सिंह तेवतिया ,राजेश धनखड़ आदि ने विशेष रूप से भाग लिया । इस अवसर पर कार्यक्रम के शुरुआत में वेदपाल बंसल, गजराज सिंह के द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित किया गया ।

जाट धर्मशाला में राजबीर सिंह तेवतिया आदि ने दिलाया गरीबों को मुफ़्त राशन

 नारायण सेवा संस्थान(रजि०) उदयपुर वालों की ओर से कोरोना के चलते देश भर के पचास हजार गरीब परिवारों के भरण –पोषण का जिम्मा लिया है जिसके तहत हरियाणा प्रदेश के तीन जिलों में पलवल को भी मदद के लिए शामिल किया गया है । यहाँ पर एक सर्वे के बाद 100 गरीब परिवारों की पहचान की गई थी जिनमें से 83 लोगों को राशन दिया गया था । इस माह फिर उन्हीं 100 परिवारों को राशन देने के लिए जाट धर्मशाला में बुलाया गया था । संस्थान के फील्ड प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया की लॉक-डाउन और सोशल डिस्टेंस का ध्यान देते हुए एक बार में पच्चीस परिवार के लोगों को राशन देने के लिए बुलाया गया है । राशन वितरण के बुलाए गए परिवारों को दो -दो घंटे के अंतराल पर बुलाया गया है ।

[the_ad id='25870']

  राशन प्राप्त करने वाली लाभान्विता किरण ने बताया की लॉक -डाउन के चलते उसके पति का रोजगार समाप्त हो गया था ऐसे में नारायण सेवा संस्थान वालों की तरफ से दिए गए राशन से परिवार को भाऊत सहारा मिला है राशन में आटा , दाल , चीनी ,चावल , तेल  तथा मसाले सम्मिलित हैं । बताया की उन्हे इतनी पर्याप्त मात्रा में राशन मिल रहा है जिससे परिवार का भरण-पोषण बड़े आरामसे हो रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here