पलवल, 8 सितंबर (गुरूदत्त गर्ग)। पलवल के न्यू सोहना रोड पर स्थित गामा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में निशुल्क घुटना दर्द जांच शिविर का आयोजन किया। जिसमें मैक्स साकेत अस्पताल दिल्ली से डॉ रमणीक महाजन की टीम में से डॉ अभिनव ने 55 मरीजों को स्वास्थ्य का लाभ दिया। उन्होंने बताया कि आजकल बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं में भी हड्डियों में कमजोरी देखने में आई है। जिसकी पूर्ति कैल्शियम और विटामिन डी के सेवन से की जा सकती है।
वहीं गामा फिजियो केयर व दर्द निवारण क्लीनिक के संचालक फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. जितेंद्र सिंगला ने जानकारी देते हुए बतायता कि सभी को नियमित व्यायाम और 15-20 मिनट धूप में बैठने की हिदायती दी ताकि हड्डियों को मजबूत बनाया जा सके और हड्डी जोड़ों के दर्द से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों को संतुलित आहार और नियमित व्यायाम का संदेश दिया। इस अवसर पर आए सभी मरीजों का बीएमडी टेस्ट भी निशुल्क किया गया।
इस अवसर पर युवा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान डॉ प्रशांत गुप्ता,पूर्व प्रधान विपिन गर्ग, गौरव सिंगला व हरेंद्र कौशिक इत्यादि मौजूद थे।