पलवल (गुरुदत्त गर्ग) नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) और सेवा भारती के संयुक्त तत्वाधान में फरीदाबाद और पलवल जिलों में 51 निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन गरीब, वंचित और उपेक्षित बस्तियों के लोगों के लिए किया गया। यह जानकारी देते हुए पलवल के नमो इकाई प्रमुख डॉ संदीप और इकाई सह प्रमुख डॉ दीपक मंगला ने बताया कि इनमें से 10 मेडिकल चेकअप कैंप पलवल की गरीब बस्तियों में लगाये गए।

पलवल में आयोजित इन 10 शिविरों में कुल 1084 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस स्वास्थ्य जांच में इन मरीजों का बीपी शुगर आदि चेक किया गया। पलवल में आयोजित इन स्वास्थ्य जांच शिविरों में 14 डॉक्टर एवं 21 मेडिकल स्टूडेंट्स ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। चिकित्सकों में डॉक्टर चंद्रमणि, डॉक्टर नोवक, डॉ संदीप सोनी, डॉ जितेंद्र, डॉ भारत, डॉ तृप्ति, डॉ योगेंद्र, डॉ आशुतोष, डॉक्टर एस एस चौहान, डॉ रीना अग्रवाल, डॉक्टर अमिता, डॉ देव, डॉ गिरीश, डॉक्टर राहुल चौहान आदि सभी डॉक्टर्स ने तसल्लीपूर्वक, पूरे मनोयोग से मरीजों की जांच की। जांच शिविरों में आवश्यकता अनुसार मरीज को निशुल्क दवाई भी वितरित की गई।

प्रत्येक शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व भारत माता के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। जहां नमो के कार्यकर्ताओं ने सभी प्रकार की मेडिकल सहायता चिकित्सकों को प्रदान की वही अधिक से अधिक मरीजों को इस प्रकार के शिविरों का लाभ हो सके ऐसी भावना के साथ सेवा भारती के कार्यकर्ता पूरा समय काम में लगे रहे।