Home ताज़ा खबरें हरियाणा के चार जिलों में लग सकता है लॉकडाउन – गृहमंत्री, पढ़िये...

हरियाणा के चार जिलों में लग सकता है लॉकडाउन – गृहमंत्री, पढ़िये पूरी खबर

चंड़ीगढ़,(आवाज केसरी) । हरियाणा के चार जिलों में फिर से लॉक डाउन यानि कर्फ्यू लग सकता है। इन चार जिलों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर शामिल हैं। इन चारों जिलों में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में गृहमंत्री ने इन चार जिलों में सख्ती के सीधे संकेत दिये हैं।

गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में कोरोना के बढते मामलों को लेकर सरकार गंभीर हैं। हालांकि रिकवरी रेट काफी बढ़िया है। प्रदेश में फिलहाल 4900 से ज्यादा एक्टिव केस हैं वहीं 76 फीसदी से भी ज्यादा रिकवरी रेट हैं। वहीं एनसीआर से जुड़े जिलों में लगातार बढ़ते केसों से थोड़ी चिंता हो रही है। ऐसे में सरकार किसी भी समय बड़ा फैसला ले सकती है।

[the_ad id='25870']

मौजूदा वक्त की बात करें तो पिछले तीन चार दिनों के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक रोजाना 600 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। वहीं ज्यादातर केस गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में सामने आ रहे हैं। झज्जर में भी संक्रमण का असर देखा जा सकता है। ऐसे में इन चार जिलों में अधिकारी स्पेशल निगरानी कर रहे हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के मरीजों की बात करें तो 21 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीज सामने आ चुकें है। इनमें 14 हजार से ज्यादा मरीज गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, सोनीपत से सामने आए हैं। वहीं फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत में एक्टिव केसों की भी संख्या ज्यादा है, ऐसे में गृहमंत्री ने इन चार जिलों में सख्ती के साफ संकेत दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here