नई दिल्ली, (आवाज केसरी) । कोरोना वायरस का संकट देश में लगातार बढ़ रहा है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- कोरोना संक्रमित पाए गए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
- ट्वीट कर दी जानकारी, अस्पताल में भर्ती
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार दोपहर को प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट में लिखा कि इस बार अस्पताल की यात्रा एक अलग प्रक्रिया के लिए, मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं।
प्रणब मुखर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा कि पिछले एक हफ्ते में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वो सभी टेस्ट करवाएं और आइसोलेट हो जाएं।
प्रणब मुखर्जी के कोरोना वायरस के चपेट में आने के बाद उनके लिए दुआओं का दौर भी शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
इधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की है और उनका हालचाल जाना है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रणब मुखर्जी को इस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि प्रणब मुखर्जी की उम्र 84 साल है, ऐसे में बढ़ती उम्र के कारण भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 के बीच देश के राष्ट्रपति रहे हैं. साल 2019 में केंद्र सरकार ने प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया था।